युवाओं पर 100 करोड़ रुपये की ऋण की बारिश, सीएम योगी तैयार करेंगे 10 लाख नए युवा उद्यमी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर और बस्ती मंडल के 2500 युवा उद्यमियों को 100 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत यह कदम प्रदेश के 10 लाख नए युवा उद्यमियों को तैयार करने के अभियान का हिस्सा है। इसके साथ ही ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) योजना के तहत दोनों मंडलों के 2100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट भी वितरित किया गया।

सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की शुरुआत 24 जनवरी 2025 को हुई थी और अब तक 2.54 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से एक लाख आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं, जिनमें से 24,000 लाभार्थियों को 931 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अब एक नई दिशा में अग्रसर है और युवाओं के प्रयास से यह देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उनका विजन साकार करने के लिए सरकार हर कदम पर उनका साथ देगी।

सीएम ने ओडीओपी योजना को देश की सबसे लोकप्रिय योजना बताया और कहा कि यूपी में 96 लाख एमएसएमई यूनिट्स हैं, जो लाखों युवाओं को रोजगार दे रहे हैं।

सीएम योगी ने यह भी बताया कि सरकार ने 1000 करोड़ रुपये की राशि युवाओं के लिए निर्धारित की है, जिससे 31 मार्च तक नए उद्यमियों को तैयार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहले दुबई से सामान आता था, अब यहां के युवा उद्यमी रेडिमेड गारमेंट्स दुबई भेज रहे हैं, जिससे रोजगार और पैसा देश में आ रहा है।

मुख्यमंत्री ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाएं, ताकि युवा उद्यमी जल्दी से अपने व्यवसाय शुरू कर सकें। कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सांसद रवि किशन और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई