
लखनऊ डेस्क: IPL 2025 का माहौल बनता जा रहा है, और खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ने लगे हैं। इशान किशन भी इस बार सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं, और उनके कैंप में जुड़ने की खबर आई है। वहीं, अभिषेक शर्मा ने नेट्स पर जो धमाल मचाया है, वह आगामी सीजन के ट्रेलर से कम नहीं है।
IPL 2025 अब ज्यादा दूर नहीं है। जहां चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच खत्म होगा, वहीं आईपीएल के नए सीजन का आयोजन शुरू हो जाएगा। दरअसल, जो खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं, उन्होंने अपनी-अपनी टीमों को जॉइन करना भी शुरू कर दिया है।
अभिषेक शर्मा और इशान किशन, दोनों अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हैं। अभिषेक ने तो नेट्स में गेंदबाजों पर ऐसी धूम मचाई कि वह एक के बाद एक 12 छक्के लगाते नजर आए। इस प्रदर्शन ने न सिर्फ आईपीएल 2025 के लिए उत्साह को बढ़ाया, बल्कि SRH के विरोधियों को भी एक कड़ा संदेश दिया है। अभिषेक का यह बेखौफ अंदाज, खासकर बाएं हाथ से खेलते हुए, SRH के जोश को और भी बढ़ा देगा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के इस शानदार प्रदर्शन का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिसमें वह कभी दाएं तो कभी बाएं हाथ से गेंद को उड़ाते हुए दिखे। इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि क्यों SRH ने अभिषेक को अपनी टीम से दूर नहीं जाने दिया। उम्मीद की जा रही है कि वह इस प्रदर्शन को आईपीएल 2025 के मैदान पर भी जारी रखेंगे।
वहीं, इशान किशन भी अब सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बन चुके हैं। मुंबई इंडियंस से खेलने वाले इशान को आईपीएल 2025 के लिए SRH ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो उनकी बेस प्राइस से छह गुना ज्यादा है।
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा, और यह मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। अब तक, सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ एक बार आईपीएल का खिताब जीता है।