
शाहजहांपुर : शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम उदारा में हर बृहस्पतिवार को लगने वाली सप्ताहिक नखासा बाजार में गुरुवार सुबह 9 बजे दो कपड़ा व्यापारी आपस में भिड़ गए। इस मारपीट में निगोही निवासी अब्दुल कलाम नगर निवासी शहाबुद्दीन उर्फ मुन्ने पुत्र अली जान घायल हो गए।
घायल शहाबुद्दीन ने बताया कि वह सुबह नौ बजे कपड़े की दुकान लेकर उदारा पहुंचे थे, लेकिन निगोही निवासी कपड़ा व्यापारी कदीर और रिजवान ने दुकान की जगह ज्यादा घेर ली थी। जब उन्होंने विरोध किया, तो रिजवान और कदीर ने कपड़े नापने वाले मीटर से हमला कर दिया।
इस मारपीट के बाद, दुकानदारों ने फोन कर 108 लेकर निगोही सीएससी पहुंचाया जहां से घायल शहाबुद्दीन को थाना निगोही पर लाया गया। निगोही पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए उन्हें सीएससी भेज दिया है और तहरीर देने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।