
हरदोई : गुरुवार को जनपद के संडीला कोतवाली क्षेत्र के सांक गांव में कक्षा 9 की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा का शव फांसी पर लटकता पाया गया, जिससे स्थानीय जनता और परिवार में कोहराम मच गया है।
इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
मृतका में पिता सरोज कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।