हरदोई : कक्षा 9 की छात्रा ने लगाई फांसी, वजह तलाश रही पुलिस

हरदोई : गुरुवार को जनपद के संडीला कोतवाली क्षेत्र के सांक गांव में कक्षा 9 की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा का शव फांसी पर लटकता पाया गया, जिससे स्थानीय जनता और परिवार में कोहराम मच गया है।

इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

मृतका में पिता सरोज कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत