लंदन में विदेश मंत्री जयशंकर पर हमला, कार के सामने आया युवक, फाड़ा तिरंगा

S Jaishnakar In US : विदेश मंत्री एस जयशंकर 6 दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा पर हैं। इस दौैरान विदेश मंत्री एस जयशंकर की कार के सामने एक व्यक्ति ने आकर तिरंगा झंडा फाड़ने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए उसे पकड़ लिया और गाड़ी से दूर ले गए। कुछ खालिस्तान समर्थक हाथों में खालिस्तान का झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे थे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज का भारत राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन देशों में भारतीय दूतावास स्थित हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि वे वहां कार्यरत राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। यदि सुरक्षा में कोई चूक होती है, तो भारत उचित प्रतिक्रिया देगा।

बता दें बीते बुधवार को जयशंकर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। वहीं, आज लंदन के थिंक टैंक चैथम हाउस में ‘भारत का उदय और विश्व में भूमिका’ विषय पर बात की।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें