लॉ छात्रा से अभद्रता के बाद मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकेटी: लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में तृतीय वर्ष की लॉ छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद मारपीट करने वाले दोनों आरोपी युवकों को इटौंजा पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी युवकों पर छात्रा को जबरन गाड़ी पर बैठाकर ले जाने का विरोध करने पर छात्रा के साथ मारपीट के बाद जातिसूचक गालियां भी देने का आरोप था। जिस मारपीट के बाद छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका गंभीर हालात में इलाज किया जा रहा है।

वही मंगलवार को छात्रा के भाई की तहरीर पर देर रात बुधवार सुबह पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही थी। वही पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार शाम अर्जुनपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही पकड़े गए आरोपियों की पहचान लखनऊ के सैरपुर निवासी सौरभ यादव व दूसरा बहराइच के प्रयागपुर निवासी सचिन पांडे के रूप में हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई