
कांग्रेस ने देशभर में अपनी संपत्तियों की देखभाल के लिए आज एक नया विभाग गठित किया है। पूर्व सांसद विजय इंदर सिंगला को इसका प्रभारी नियुक्त किया है। सिंगला अभी पार्टी के संयुक्त कोषाध्यक्ष हैं।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने आज यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश भर में कांग्रेस पार्टी की संपत्तियों की निगरानी के लिए एक नया अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) विभाग गठित किया है। विजय इंदर सिंगला को तत्काल प्रभाव से इस विभाग का एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि विजय इंदर सिंगला यह नया दायित्व संभालने के साथ ही एआईसीसी के संयुक्त कोषाध्यक्ष के पद पर भी बने रहेंगे। विजय इंदर सिंगला पंजाब के पूर्व मंत्री और संगरूर से पूर्व सांसद भी रहे हैं।