कॉलेज कैंटीन में लॉ छात्रा से हुई अभद्रता मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

  • जबरन फोन से फोटो किए डिलीट, विरोध करने पर किया था मारपीट

बीकेटी, लखनऊ । लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में लॉ छात्रा छात्रा के साथ उसके साथियों ने अभद्रता की जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट गई। छात्रा के भाई राज उर्फ छोटू रावत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है घटना 3 मार्च की है। पीड़िता जब कॉलेज गई, तो उसी कक्षा के छात्र सचिन पांडे, सौरभ यादव और एक अन्य छात्र ने उसे कॉलेज की कैंटीन में बुलाया। वहां पहुंचने पर सचिन और सौरभ ने छात्रा को जाति सूचक गालियां दीं।

आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और गैलरी में से फोटो और वीडियो डिलीट करने लगे जब छात्रा ने विरोध किया तो सौरभ ने उसे पीछे से पकड़ लिया और मारने लगा। इस दौरान अन्य आरोपियों ने फोन से सारे फोटो-वीडियो डिलीट कर दिए। छात्रा किसी तरह वहां से भागकर रेलवे क्रॉसिंग तक पहुंची सौरभ और सचिन ने उसका पीछा किया और वहां भी उसके साथ मारपीट की। आरोपी उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। राहगीरों ने छात्रा के फोन से परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और बेहोश पड़ी छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने मंगलवार देर रात पीड़िता के भाई की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस का कहना है कि छात्रा और आरोपी एक ही कक्षा में पढ़ते हैं,घटना की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई 5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन