उत्तराखंड : पेपरलेस रजिस्ट्री के खिलाफ वकीलों का विरोध

उत्तराखंड सरकार जहां पेपरलेस रजिस्ट्री की तरफ बढ़ रही है, तो वहीं वकील इसके विरोध में उतर गए हैं। वकीलों ने सरकारी दस्तावेजों में स्टांप पेपर को खत्म करने के खिलाफ प्रदर्शन किया। विरोध जताने के लिए बुधवार को नैनीताल जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने महासभा बुलाई।

इस दौरान वकीलों ने सरकार को चेतावनी भी दी। वकीलों का कहना है कि वर्चुअल रजिस्ट्री प्रक्रिया से उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्री से उनकी आजीविका प्रभावित होगी। विरोध में हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के विभिन्न तहसीलों में कार्यरत वकीलों व दस्तावेज लेखकों ने महासभा की। महासभा को बार एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया। बुधवार को पूरे कुमाऊं मंडल से वकील हल्द्वानी रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें