
[ प्रतीकात्मक चित्र ]
झाँसी | वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल ने बोरियो में भरकर ले जाई जा रही 80 किलो चांदी की सिल्लियां बरामद कर ली है। सुरक्षा बल ने चांदी ले जाने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नागपुर से दिल्ली की ओर जा रही समता एक्सप्रेस गाड़ी में मुखबिर की सूचना पर वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल ने जनरल कोच में तलाशी के दौरान आगरा निवासी एक युवक को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से ट्रेन की बोगी में रखी दो बोरियो को स्टेशन पर उतार कर तलाशी ली।
जैसे ही बोरियो का मुंह खोला गया तो वहां खड़े सभी के मुंह खुले के खुले रह गए। बताया जा रहा है कि बंद बोरियो में चांदी की सिल्लियां रखी हुई थी। जिसे युवक नागपुर से आगरा ले जा रहा था। सुरक्षा बल ने कुलियों की सहायता से चांदी की बोरियो को सुरक्षा बल कार्यालय पहुंचा कर उनकी तौल की साथ ही पकड़े गए युवक से पूछताछ शुरू कर दी है।