ग्वालियर में विस्फोट से भरभरा कर गिरी सात मंजिला इमारत, 2 घायल

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में मंगलवार देर रात सात मंजिला इमारत के एक फ्लैट में विस्फोट हो गया, जिससे फ्लैट की दीवार गिर गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। विस्फोट द लेगेसी प्लाजा की पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर एल-1 में देर रात करीब दो बजे हुआ। इसकी चपेट में पूरी इमारत आ गई और 100 मीटर दूर तक के दरवाजे उखड़ गए। दो लिफ्ट भी टूट कर नीचे आ गिर गईं और पास दो फ्लैट एल-2 और एल-3 भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, द लेगेसी में प्लाजा में रंजना राणा (34) और उसके पति संजीव जाट के नाम पर दो फ्लैट हैं। संजीव गांव में रहता है। रंजना अपने दो बच्चों अभिषेक (14) और सोनम (8) के साथ इसी बिल्डिंग में 7वें फ्लोर पर बने फ्लैट में रहती है। विस्फोट के वक्त रंजना और उसका देवर अनिल जाट फ्लैट में ही थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि फ्लैट एक दिन पहले ही खाली हुआ था। वहां नया एलपीजी सिलेंडर लगाया गया था, जो आधा खाली है। आशंका जताई जा रही है कि इसी सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते ब्लास्ट हुआ है। घायल रंजना ने भी पुलिस को यह बताया कि घर की लाइट चालू करते ही ब्लास्ट हो गया। मौके से पुलिस को किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

रंजना ने बताया कि पांच महीने पहले ही उन्होंने बिल्डिंग के बी-ब्लॉक में एल-1 फ्लैट खरीदा था। इसे वह किराए पर चलाती थी। यह फ्लैट 20 दिन पहले दो लड़कियों ने किराए पर लिया था, लेकिन सोमवार को अचानक इसे खाली करके चली गईं। मंगलवार रात करीब 11 बजे रंजना बेटे और बेटी से यह कहकर निकली कि फ्लैट की सफाई करनी है। धमाके की आवाज आई तो 14 वर्षीय बेटे ने रंजना को फोन कर इसके बारे में पूछा।

इस पर रंजना ने कहा कि जल्दी नीचे आ जाओ। जब वह नीचे पहुंचा तो रंजना झुलसी पड़ी थी। उसके कपड़े जल चुके थे। अनिल झुलसी हुई हालत में बाहर की ओर भाग रहा था। बेटे ने रंजना के कपड़े बदले और पड़ोसियों के साथ दोनों को हॉस्पिटल लेकर आया। बिल्डिंग में रहने वाले कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस पहुंची, घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका था।

हादसे की जांच के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची। फ्लैट के किचन में एक एलपीजी सिलेंडर रखा मिला लेकिन वह फटा नहीं था। टीम को वहां कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। बम डिस्पोजल स्क्वॉड को आशंका है कि गैस के दबाव के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस को स्क्वॉड की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई 5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन