चंडीगढ़ के एलांते मॉल में फायरिंग, कंपनी कर्मचारी की लापरवाही से चली गोली

चंडीगढ़ के एलांते मॉल की बेसमेंट पार्किंग में मंगलवार की रात फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। गोली एक कंपनी के कर्मचारी द्वारा चलाई गई। कई घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद मामला शांत हुआ।

पुलिस को मोहाली निवासी चरणजीत सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ एलांते मॉल स्थित नेक्सा कंपनी में गाड़ी खरीदने आए थे। उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी पार्किंग के लिए नेक्सा कंपनी के वैलेट कर्मचारी साहिल को दी थी। बाद में जब साहिल गाड़ी लेने गया, तो गाड़ी में पहले से ही पड़ी पिस्टल को उठा लिया। इस दौरान उससे ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली पहले कार की खिड़की से निकली और फिर पास खड़ी वोल्वो कार को जा लगी।

गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साहिल ने तुरंत कंपनी मालिक को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने उसे पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। इसके बाद साहिल ने खुद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही डीएसपी दिलबाग सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से गोली का खोल बरामद किया। जांच में पता चला कि पिस्टल ड्राइवर चरणजीत सिंह का था, जिसका ऑल इंडिया लाइसेंस भी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें