रमजान पर सहरी के समय ही गुल हो जाती है बिजली, परेशान रोजेदारों ने उठाया ये कदम

  • बिजली कटौती के विरोध में रोजेदारों ने दिया ज्ञापन
  • सहरी के समय बिजली कटौती बंद किए जाने की मांग

भास्कर ब्यूरो

कन्नौज : जिले के गुरसहायगंज में रमजान का महीना शुरू होने के साथ ही बिजली कटौती भी शुरू हो गई है। सहरी के समय हो रही बिजली कटौती से रोजेदारों को परेशानी हो रही है। बुधवार को तमाम रोजगारों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर बिजली कटौती का विरोध जताया और अवर अभियंता को ज्ञापन देकर सहरी के टाइम बिजली कटौती बंद किए जाने की मांग की है।

बता दें कि पिछले काफी समय से दिन में और सुबह 4:00 बजे से 6:00 बजे तक बिजली कटौती की जा रही है। लोगों को पहले से ही बिजली कटौती से परेशानी हो रही थी। सुबह के समय आदमी जब उठकर नित्य क्रिया वा पानी भरने जैसी व्यवस्था में लगा हुआ होता है। तभी बिजली आपूर्ति काट दी जाती है। अब 2 मार्च से रमजान का महीना शुरू हो गया है, जिसके चलते सुबह रोजेदार सहरी करते हैं बिजली न होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस समस्या को लेकर बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुनीर कुरैशी के नेतृत्व में तमाम रोजेदारों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर बिजली कटौती पर रोष व्यक्त किया और कटौती बंद किए जाने की मांग को लेकर अवर अभियंता विकास कुमार को ज्ञापन दिया है। इसमें कहा गया है कि सुबह के समय बिजली कटौती बंद की जाए जिससे रोजेदारों को परेशानी ना हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु