
लखनऊ डेस्क: भारत में वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया गया है, और इसमें कई नई सुविधाओं और डिजाइन में बदलाव किए गए हैं. इस लग्जरी एसयूवी के अपडेटेड वर्शन की कीमत पहले से ज्यादा हो गई है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.03 करोड़ रुपये रखी गई है, जो इसके पिछले मॉडल से दो लाख रुपये अधिक है.
वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट का डिजाइन
इस कार का आकार पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन इसके बाहरी डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. इस फेसलिफ्ट मॉडल में वोल्वो EX90 की तरह नई डायगोनल स्लॉट्स वाली ग्रिल दी गई है. साथ ही, इसमें स्लिम Thor हैमर हेडलाइट्स और अपडेटेड बंपर भी हैं. कार के टेललाइट्स को डार्क टोन दिया गया है, और नए अलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं. इसके अलावा, एयर सस्पेंशन के कारण ग्राउंड क्लीयरेंस को 238 मिमी से बढ़ाकर 267 मिमी कर दिया गया है.
नई वोल्वो XC90 का इंटीरियर्स
इंटीरियर्स में भी कई बदलाव किए गए हैं. इस नई XC90 में रीसाइकिल मटेरियल से बने अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 11.2 इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी गई है, जो गूगल-बेस्ड सॉफ़्टवेयर के माध्यम से कार्य करती है. इसके अलावा, इस मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, मेमोरी सीट्स और एयर प्यूरिफायर जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं.
वोल्वो XC90 की पावर और परफॉर्मेंस
इसके इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. यह मॉडल 2.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 250 एचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार ऑल-व्हील ड्राइव मोड में चलती है, जिससे इंजन की शक्ति चारों पहियों तक पहुंचती है. वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट महज 7.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.