Video : रूम में नहीं चलोगी तो नौकरी से निकाल दूंगा… फिर शुरू हुई नर्सिंग अफसर की पिटाई

Seema Pal

राजस्थान : जयुपर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये हैं। यहां एक सीनीयर नर्सिंग ऑफिसर महिला नर्सों को नौकरी से निकालने की धमकी देकर कमरे में चलने को कहता था। जिसपर महिला नर्सिंग स्टाफ काफी दिनों से परेशान था। बुधवार को जयुपर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की महिला कर्मचारियों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

इस वीडियो में सीनीयर नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता महिला नर्सों के साथ अभद्रता करते नजर आ रहा है। वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता महिला नर्सों को कमरे में बुलाने के लिए नौकरी से निकालने की धमकी दे रहा था। तभी गुस्साई नर्सों ने मिलकर ऑफिसर की जमकर पिटाई कर दी। महिला नर्सों ने ऑफिसर की कॉलर पकड़ी और अस्पताल से निकाल दिया।

महिला नर्सों का आरोप है कि स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का नर्सिंग ऑफिसर महेश गु्प्ता महिला कर्मियों के साथ गलत काम करने के लिए कभी होटल में तो कभी फ्लैट में मिलने के लिए बुलाता था। महिला ने दावा किया कि महेश गुप्ता ने सारी हदें पार कर दी हैं। वह कई महिला कर्मियों के साथ अनुचित व्यवहार करता है। एक महिला नर्स ने कहा, “अगर इसकी भूख कोई मिटाता नहीं है, तो यह कहता है कमरे पर चलो नहीं तो नौकरी से हटा देगा।”

वायरल वीडियो में महिलाएं नर्सिंग ऑफिसर की कॉलर पकड़ते हुए कहते दिख रही हैं कि ‘हर किसी से बदतमीजी करते हो।’ जिसपर ऑफिसर विनती करते हुए कहता है, ‘वो कहते हैं,’छोड़ो मुझे यार।’ तभी दूसरी महिला कहती है, ‘एक महिला कहती है, ‘ऑटो कर, थाने ले चल’


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें