भारत की जीत से रोहित शर्मा बने पहले कप्तान, दर्ज हुआ ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी और विराट भी रहे पीछे

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने चार प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान का रिकॉर्ड बना लिया है। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, जिसमें कप्तान रोहित के नेतृत्व में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाये थे। इसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर जीत हासिल की। विराट कोहली ने 98 गेंदों में 84 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 45 रन और केएल राहुल ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। भारत ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में यह रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमें वह महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से भी आगे निकल गए। धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट्स जीते थे, लेकिन धोनी की कप्तानी में टीम चार टूर्नामेंट्स के फाइनल नहीं खेल पाई थी। वहीं, रोहित की कप्तानी में भारत ने चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में जगह बनाई है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जिन टूर्नामेंट्स के फाइनल में जगह बनाई, वे हैं:

  1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023)
  2. वनडे विश्व कप (2023)
  3. टी20 विश्व कप (2024)
  4. चैंपियंस ट्रॉफी (2025)

इस तरह से रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नई उपलब्धि दर्ज कराई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें