हर्षिता राज ने आईफा डांस मेनिया में जीता पहला स्थान, नोरा फतेही के साथ करेंगी परफॉर्म

प्रतिभाशाली डांसर हर्षिता राज ने आईफा डांस मेनिया का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस बड़ी जीत के साथ उन्हें बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आईफा) में परफॉर्म करने का सुनहरा मौका मिला है।

हर्षिता राज ने इस प्रतियोगिता में पांच सौ प्लस से ज्यादा वोट हासिल कर सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस और मेहनत ने उन्हें इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में विजेता बना दिया। अपनी इस ऐतिहासिक जीत पर हर्षिता राज ने कहा कि सोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवार्ड्स (आईफा) 2025 डांस मेनिया प्रतियोगिता में चयनित होना उनके लिए बहुत बड़ी और शानदार उपलब्धि है। नोरा फतेही के साथ डांस करना हमेशा से उनके लिए एक सपने जैसा रहा है और अब वह सपना हकीकत बनने जा रहा है।

आईफा डांस मेनिया एक प्रतिष्ठित मंच है जो देशभर के बेहतरीन डांस टैलेंट को पहचान दिलाने का काम करता है। इस खिताब को जीतकर हर्षिता ने यह साबित कर दिया कि अगर जुनून और मेहनत सच्ची हो तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।

उनकी इस उपलब्धि ने न केवल जयपुर का मान बढ़ाया है। बल्कि देशभर के उभरते डांसर्स के लिए भी प्रेरणा का काम किया है। अब सभी को बेसब्री से इंतजार है। जब हर्षिता आईफा अवार्ड्स में नोरा फतेही के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर एफआईआर दर्ज हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट