औरंगजेब वाले बयान पर FIR के बाद अबू आजमी ने मांगी माफी, कहा- इरादा नेक था

महाराष्ट्र : समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब पर दिए अपने विवादित बयान के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने वीडियो जारी कर यह स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अबू आजमी ने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया था, वह शायद सही तरीके से नहीं प्रस्तुत हुआ था, और उन्होंने किसी समुदाय की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं रखा था।

उनके बयान के बाद औरंगजेब को लेकर दिए गए उनके शब्दों पर विवाद बढ़ा और ठाढ़े में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अबू आजमी के बयान के चलते उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया था। इस स्थिति को देखते हुए अबू आजमी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का फैसला किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें