लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

हरिद्वार : जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक रूड़की कंट्रोल रूम के माध्यम से दमकल को बीती देर रात को क्षेत्र के ग्राम दौड़वासी में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की। आग विकराल होने के कारण दमकल की टीम को फायर स्टेशन भगवानपुर से और गाड़ी मंगाना पड़ा। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में गोदाम में रखा सारा सामान जल गया। हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर एफआईआर दर्ज हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट