…तो क्या दिल्ली सरकार की तरह अखिलेश यादव यूपी में महिलाओं को देंगे रुपये, 2027 के लिए सपा ने किया ये बड़ा वादा

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने साल 2027 में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ शुरू करने का ऐलान किया है. इस योजना का उद्देश्य हर बालिका, युवती और महिला को सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी सकें. अखिलेश यादव ने इस योजना के बारे में एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा- इस योजना के तहत, महिलाओं और लड़कियों को ना केवल मोबाइल और लैपटॉप जैसे उपकरण मिलेंगे, बल्कि उनके बैंक खातों में सीधे आर्थिक सहायता भी भेजी जाएगी.

‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ का मुख्य उद्देश्य

‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ महिलाओं के सशक्तिकरण को एक नई दिशा देने वाली योजना है. इस योजना के अंतर्गत, महिलाओं के बैंक खातों में प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता भेजी जाएगी ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें. इसके अलावा, इस योजना में महिलाओं और युवतियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे, जबकि प्रतिभावान छात्राओं को लैपटॉप दिए जाएंगे ताकि वे अपनी शिक्षा में आगे बढ़ सकें और भविष्य में सफल करियर बना सकें.

इन राज्यों में महिलाओं के लिए समान योजनाएं

देशभर में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लिए कई राज्य सरकारें योजनाएं चला रही हैं, जिनसे महिलाओं को सीधा लाभ मिल रहा है.

मध्य प्रदेश सरकार ने 2023 में ‘लाडली बहन योजना’ शुरू की थी. इस योजना के तहत प्रत्येक महिला को हर महीने 1200 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहायक है.

मध्य प्रदेश की तर्ज पर ही महाराष्ट्र सरकार ने ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ शुरू की है, जिसके अंतर्गत हर महिला को 1500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाती है. 

छत्तीसगढ़ सरकार भी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘महतारी वंदन योजना’ चला रही है. इस योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की मदद दी जाती है, ताकि उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके.

झारखंड में भी महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए ‘मईयां सम्मान योजना’ चल रही है. इस योजना के तहत महिलाओं को 3000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करती है.

दिल्ली में भाजपा सरकार ने ‘महिला समृद्धि योजना’ की घोषणा की है, जिसमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की सहायता दी जाएगी. इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होगी.

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ भी शुरू की है, जो बालिकाओं के जन्म से लेकर उनकी उच्च शिक्षा तक आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस योजना का उद्देश्य बच्चों और विशेषकर लड़कियों के भविष्य को संवारने के लिए उन्हें मदद देना है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर एफआईआर दर्ज हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट