
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में कुछ विधायकों के पान मसाला खाकर थूकने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने दाग साफ करवाए, अन्य विधायकों से आग्रह किया कि वे दूसरों को ऐसा करने से रोकें और विधायकों से भी अपील की कि वे आगे आकर उनके सामने आकर अपनी गलती स्वीकार करें.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सत्र के 9वें दिन मंगलवार को मजेदार वाकया पेश आया। सत्र की शुरुआत हुई और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना आकर अपने आसन पर बैठे। आसन पर बैठते ही उन्होंने कहा- ‘आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे किसी माननीय सदस्य ने विधानसभा के हॉल में पान मसाला खाकर वहीं अपनी सेवाएं दे दी। यह सुनकर मैं यहां आया था और साफ-सफाई करवाई थी। मैंने वीडियो में उस माननीय सदस्य को देख भी लिया है, लेकिन मैं किसी को अपमानित नहीं करना चाहता इसलिए मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं।’
#WATCH | Uttar Pradesh Assembly Speaker Satish Mahana raised the issue of some MLA spitting in the House after consuming pan masala. He said that he got the stains cleaned, urged other MLA to stop others from indulging in such acts and also appealed to the MLA to step forward and… pic.twitter.com/VLp32qXlU8
— ANI (@ANI) March 4, 2025
विधानसभा अध्यक्ष ने आगे कहा- ‘मेरा सभी सदस्यों से निवेदन है कि अगर आगे से वे अपने किसी भी साथी को ऐसा करते देखें तो वे लोग उनको रोक दें। मेरी बात समझें। ये हम सबकी विधानसभा है। सिर्फ अध्यक्ष की नहीं। ये उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ जनता की विधानसभा है। इसको साफ-सुथरा रखकर हमारी जिम्मेदारी है। मैं माननीय सदस्य का नाम नहीं लेना चाहता। वे अपने आप मेरे पास आकर अगर गलती मान लेते हैं तो ठीक है वर्ना मैं उनको बुलवा लूंगा।’
मैं माननीय सदस्य का नाम नहीं लेना चाहता। वे अपने आप मेरे पास आकर अगर गलती मान लेते हैं तो ठीक है वर्ना मैं उनको बुलवा लूंगा।
सपा सदस्यों ने किया था सदन से वॉक आउट
इससे पहले सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में काफी गहमागहमी देखने को मिली। समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने विश्वविद्यालयों में कार्य परिषद के चुनाव नहीं कराए जाने तथा कुलपतियों की नियुक्तियों में पीडीए वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के विरोध में सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से वॉक-आउट कर दिया। इससे पूर्व सपा की सदस्य डॉ. रागिनी सोनकर ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर अपने सवाल का सही जवाब नहीं देने पर पूरे प्रश्न काल के लिए सदन से वाकआउट किया। सपा सदस्यों ने बजट पर चर्चा नहीं कराए जाने के विरोध में वेल में आकर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।