महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा, सीएम फडणवीस ने किया स्वीकार, सामने आई ये वजह

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धनंजय मुंडे ने आज अपना इस्तीफा प्रस्तुत किया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने बताया कि इस्तीफे को आगे की कार्रवाई के लिए राज्यपाल को भेज दिया गया है।

धनंजय मुंडे एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के अजित पवार गुट से संबंधित हैं। वह महाराष्ट्र सरकार में खाद्य और आपूर्ति मंत्री थे। उनका इस्तीफा उस समय आया है जब उनके ऊपर सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपी के साथ संबंध रखने का आरोप लगा था। इस मामले के बाद से ही उनके इस्तीफे की मांग उठ रही थी, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने यह कदम उठाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें