
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धनंजय मुंडे ने आज अपना इस्तीफा प्रस्तुत किया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने बताया कि इस्तीफे को आगे की कार्रवाई के लिए राज्यपाल को भेज दिया गया है।
धनंजय मुंडे एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के अजित पवार गुट से संबंधित हैं। वह महाराष्ट्र सरकार में खाद्य और आपूर्ति मंत्री थे। उनका इस्तीफा उस समय आया है जब उनके ऊपर सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपी के साथ संबंध रखने का आरोप लगा था। इस मामले के बाद से ही उनके इस्तीफे की मांग उठ रही थी, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने यह कदम उठाया।