दैनिक भास्कर का असर, एक्शन में आई सरकार, सामूहिक विवाह में अव्यवस्थाओं पर मांगी गई रिपोर्ट

भास्कर ब्यूरो

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की बदइंतजामी हुई थी उजागर
  • सिकंदरा में एक मार्च को हुआ था आयोजन, पहले भी उठे हैं सवाल

कानपुर देहात : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रमों में भारी अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है। सिकंदरा के भारतीय विद्यापीठ कॉलेज परिसर में एक मार्च को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में तमाम खामियां उजागर हुई थीं।

दैनिक भास्कर ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 86 जोड़ों की शादी के दौरान फेरे पूरे न होने और बिना मांग भरे ही रस्म अदायगी करने जैसे गंभीर मामले सामने आए। इसके अलावा कार्यक्रम में बुनियादी व्यवस्थाओं की कमी, खानपान और आयोजन स्थल की बदहाली को लेकर भी सवाल उठे।

इस बदइंतजामी को लेकर प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने झांसी से वर्चुअल बैठक कर कानपुर देहात के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। इस बैठक में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी जुड़े और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत दिए।

सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर सवाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की “जीरो टॉलरेंस” नीति के बावजूद सामूहिक विवाह जैसी महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही सवाल खड़े कर रही है। सरकार का दावा है कि गरीब बेटियों की शादी में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। अब सवाल ये है कि क्या सिर्फ रिपोर्ट मांगना ही काफी होगा या फिर जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई भी होगी? सरकार की छवि बचाने के लिए इस मामले में त्वरित एक्शन लेना जरूरी होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर एफआईआर दर्ज हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट