परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी ने की आत्महत्या

परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही एक उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी ने आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार सुबह जयपुर थाने के कारकबेड़िया गांव की है। मृतका का नाम वर्षा डे है। वह कारकबेड़िया गांव की निवासी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, वर्षा डे इस साल उच्च माध्यमिक परीक्षा की उम्मीदवार थी। स्थानीय तानादिघी हाई स्कूल की यह छात्रा राजग्राम हाई स्कूल में परीक्षा देने आई थी। वह मेधावी छात्रा थी, लेकिन पिछले कुछ समय से वह अवसाद में डूबी थी। उसने अपने परिवार को भी इसके बारे में बताया था। कल यानी रविवार को जब उसकी तबीयत खराब हुई, तो उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। आज सुबह, उसने उठकर हमेशा की तरह पढ़ाई की। उसकी मां अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए खाना बनाने में व्यस्त थी। जब परीक्षा का समय आया, तो वह अपनी बेटी को बुलाने गई और देखा कि वह गले में फंदा डालकर छत से लटकी हुई है। खबर सुनते ही पड़ोसी और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। उसे कोतुलपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें