शिमला: नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

शिमला। राजधानी शिमला के पगोग नाला में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने शव को नाले में बहता हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद थाना सदर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार शव बुरी तरह शत-विक्षत स्थिति में मिला जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शव पानी में बहकर दूर से आया हो सकता है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह कोई दुर्घटना है, आत्महत्या का मामला है या फिर इसमें किसी प्रकार की आपराधिक साजिश शामिल है।

शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर दिखाया, लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल शव को आईजीएमसी शिमला के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है और पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति का कोई परिजन या परिचित लापता है तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

खबरें और भी हैं...

शाहजहांपुर में लव जिहाद का मामला, गैंगरेप और धर्मांतरण का केस दर्ज

देश, उत्तरप्रदेश, क्राइम, प्रदेश, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में लव जिहाद का मामला, गैंगरेप और धर्मांतरण का केस दर्ज

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत