फंदे पर झूलता मिला कर्मचारी का शव, जिसने भी देखा निकल गई चीखें

औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित लोटस ब्यूटी केयर कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी का शव स्टोर रूम में फांसी के फंदे से झूलता मिला। घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 46 वर्षीय धर्म सिंह के रूप में हुई है, जो कंपनी में लेबर के तौर पर कार्यरत था। मृतक का दामाद भी इसी कंपनी में कर्मचारी है। आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस परिजनों और कंपनी प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद