जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश, दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए होंगे विशेष प्रयास

हरदोई । सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की मंशा स्पष्ट करते हुए निर्देश देकर कहा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं।
शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सड़क सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने सड़कों पर सिगनेज लगाने, ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर रक्षात्मक उपाय करने, सड़कों के अवैध कट बंद करने, यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने तथा परावर्तन के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल की नीति को कड़ाई से लागू करें व चौराहों पर रोड लाइट लगवाई जाए। यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने, परिवहन विभाग व पुलिस विभाग की टीमें मिलकर जनपद में सुगम यातायात के लिए कार्य करने व दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के आसपास स्थित स्वास्थ्य केंद्र कल उपचार उपलब्ध कराने हेतु सुविधाओं से लैस रहे तथा एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखने के लिए कहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें