Ola Electric की बढ़ती मुश्किलें: बिक्री में लगातार गिरावट से बढ़ी चिंता

लखनऊ डेस्क: Ola Electric की फरवरी 2025 में बिक्री में 26% की गिरावट आई है, जबकि महीने दर महीने आधार पर इसकी बिक्री स्थिर रही है। जनवरी 2025 में कंपनी ने 24,330 यूनिट्स बेची थीं। हालांकि, कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी 28% बाजार हिस्सेदारी बनाए रखी है। फरवरी 2025 में ओला ने 25,000 यूनिट्स बेचीं, जो फरवरी 2024 में बेची गई 33,722 यूनिट्स से 25.86% कम है। इसके बावजूद, Ola Electric ने अपनी बाजार में नेतृत्व की स्थिति बरकरार रखी है।

कंपनी का कहना है कि फरवरी में बिक्री की गति मजबूत बनी रही और लीडरशिप की स्थिति बनी रही। ओला के पास विभिन्न सेगमेंट्स में कई प्रकार के स्कूटर हैं और पूरे भारत में 4,000 से अधिक स्टोर नेटवर्क मौजूद है, जिससे शहरी और टियर 3 और 4 शहरों से भी मजबूत डिमांड मिल रही है।

इसके अलावा, Ola Electric ने अपनी नई जन 3 S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को फरवरी में 79,999 रुपये से लेकर 1.70 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी, एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च किया। साथ ही, कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, रोडस्टर X को भी 74,999 रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में पेश किया। रोडस्टर X की डिलीवरी अगले महीने से शुरू होने वाली है, और कंपनी को उम्मीद है कि इससे भारतीय बाजार में 2W इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता तेजी से बढ़ेगी।

हालांकि, बिक्री में गिरावट को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक लगातार नए कदम उठा रही है। कंपनी के स्कूटर में आग लगने की हालिया घटनाओं ने नेगेटिव पीआर उत्पन्न किया है, और ऐसे में कंपनी को इस समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद