चैपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही ‘मिस्ट्री स्पिनर’ ने तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज
Dainik Bhaskar
Varun Chakravarthy Champions Trophy Debut Match: भारत ने न्यूजीलैंड को ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में 44 रन से हरा दिया. इसके साथ ही, वह अब ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गई है. अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस मैच में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया. यह उनका टूर्नामेंट का डेब्यू मैच था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 42 रन देकर 5 विकेट झटके. यह किसी भी खिलाड़ी का चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में 52 रन देकर 6 विकेट लिए थे. वहीं, मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में 53 रन देकर 5 विकेट झटके थे.
A Five Star Performance 🖐️
Varun Chakaravarthy with five wickets for the night 🥳
वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे वनडे में पांच विकेट लिए हैं. यह किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अपने वनडे करियर में सबसे पहले 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. चक्रवर्ती से पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में अपने तीसरे वनडे में 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
इससे पहले, भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. उनके अलावा, हार्दिक पांड्या ने 45, अक्षर पटेल ने 42, विराट कोहली ने 11, शुभमन गिल ने 2, रोहित शर्मा ने 15, केएल राहुल ने 23, रविंद्र जडेजा ने 16 और मोहम्मद शमी ने 5 रन बनाए. कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. उनके अलावा, रचिन रविद्र, काइल जेमिसन, मिचेल सैंटनर और विलियम ओ रूर्के ने 1-1 विकेट लिए.
भारत की तरफ से रखे गए 250 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 205 रन पर सिमट गई. केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. उनके अलावा, मिचेल सैंटनर ने 28, विल यंग ने 22, डैरिल मिचेल ने 17, टॉम लैथन और ग्लेन फिलिप्स ने 12-12 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 2, जबकि रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया.