ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: जेवर के लालच में मुंह बोले भाई ने ही कर दी बहन की हत्या

चित्तौड़गढ़,राजस्थान। जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व उदयपुर हाइवे स्थित हाज्याखेडी पुलिया पर मिली अज्ञात महिला के ब्लाइन्ड मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसने मृतका को धर्म की बहिन बना रखा था। आरोपित कर्ज में डूब गया था और धर्म की बहिन के आभूषण लूटने के लिए उसने हत्या करना स्वीकार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दो दिन पूर्व हाज्याखेड़ी पुलिया के यहां अज्ञात महिला का शव मिला था।वारदात के खुलासे के लिए थानाधिकारी भदेसर धर्मराज मीना व साईबर सेल की संयुक्त टीम गठीत की। शव की शिनाख्त के लिए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए, जिससे इसकी शिनाख्त उदयपुर जिले में रूण्डेडा निवासी मीना पत्नि हुक्मीचन्द मेनारिया के रुप में हुई। इस पर परिजनों को सूचना दी और मेडीकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसमें गला घोंट कर हत्या करना सामने आया।

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए एवं घटना के आस-पास से लेकर पूरे रूट के सभी सीसी टीवी कैमरे की रिकार्डिंग प्राप्त की। जांच में सामने आया कि उदयपुर जिले के बासडारोड, वाना निवासी रमेशचन्द्र पुत्र बाबूलाल गाड़िया लौहार को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित मवेशी खरीदने व बेचने का व्यापार करता हैं। मृतका को उसने 10-12 सालों से धर्म की बहन बना रखी है और उसके घर आता जाना था। आरोपित नशे व जुआ खेलने का आदि होने से कई लोगों से कर्ज हो गया था। धर्म की बहिन मीना बाई ने भी इससे कर्ज का तकाजा किया था।

इस पर आरोपित ने योजना बनाई और मीनाबाई को गाय दिलाने के बहाने गांव से बाहर बुला कर अपनी पिकअप में बिठा कर मंगलवाड की तरफ ले गया। यहां से चित्तौड़गढ़ में गाय होने का बता कर भदेसर थाना सर्कल में हाज्याखेडी पुलिया के पास लाया। यहां धोखे से उसका गला दबा कर हत्या कर दी। मृतका की चुनरी से मुंह और हाथ बांध दिए और आभूषण खोल शव को वहीं डाल कर घर चला गया। पुलिस ने रमेश गाड़िया लौहार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इससे आभूषण बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद