आश्रम से 5 लाख उड़ाया: चोरी के पैसों से कुंभ में की हेलीकॉप्टर राइड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालौन । प्रयागराज महाकुम्भ के ब्रह्मकुमारी आश्रम से हुई चोरी का जालौन पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी बेनी प्रसाद कुशवाहा को गिरप्तार किया है। आरोपी ने 26 जनवरी की रात को कदौरा स्थित आश्रम से 5 लाख रुपए और चांदी के बर्तन चुराए थे।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि ब्रह्म कुमारी शिवी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में कदौरा थाना प्रभारी प्रभात सिंह के नेतृत्व में एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहादतपुर रोगी गांव के पास से आरोपित को पकड़ा गया है।

पूछताछ में आरोपित ने चोरी की वारदात को कबूल किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 2,75,500 रुपए और चांदी के गिलास, कटोरी, चम्मच, पायल बरामद किए हैं। इसके अलावा कानपुर देहात से चोरी किया गया एक ट्रैक्टर और टीवीएस मोपेड भी बरामद हुआ है।

एसपी ने बताया कि आरोपी ने चोरी के पैसों से कुंभ मेले में हेलिकॉप्टर की सवारी की। इतना ही नहीं उसके द्वारा कानपुर देहात में एक ट्रैक्टर चोरी किया गया साथ ही कुंभ मेला जाकर उसने एक मोपेड भी चोरी की। जिसको भी बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है।एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि इस टीम का खुलासा करने वाली कदौरा थाना पुलिस टीम को 10000 रुपए का इनाम दिया जा रहा है। साथ ही आरोपी के खिलाफ अन्य आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद