हादसा मुक्त होता अगर महाकुंभ… तो बेहतर होता : मायावती

लखनऊ : रविवार बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सहित पार्टी के आल इण्डिया के 3 सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों की बैठक की। बैठक में मायावती ने विभिन्न स्तर पर पार्टी संगठन के कार्यकलापों व तैयारियों, कैडर के आधार पर जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने के अलावा पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने के लिए दिए गए पिछले दिशा-निर्देशों की राज्यवार गहन समीक्षा की।

बैठक में मायावती ने देश के समक्ष महंगाई, गरीबी, बेरोज़गारी, पिछड़ेपन और अन्य ज्वलंत समस्याओं के प्रति सरकारी उदासीनता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने हाल ही में संपन्न प्रयागराज महाकुंभ के दौरान विभिन्न स्तरों पर अव्यवस्था और उसमें हुए हादसों और हताहतों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यदि महाकुंभ बिना किसी अव्यवस्था, हादसे और हताहत के सरकारी दावों के अनुरूप होता तो यह बेहतर होता।

साथ ही, केन्द्र और यूपी के बजट में किए गए सरकारी दावे ज़मीनी हकीकत से मेल नहीं खाते। इसके कारण करोड़ों गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अन्य मेहनतकश लोगों के जीवन में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। उलटे, महंगाई, बेरोज़गारी और सरकार के जनविरोधी कार्यकलापों के कारण लोगों की बदहाली बढ़ी है। आमदनी कम होने के कारण परिवार की देखभाल, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बहुत खराब है, जो कि एक गंभीर चिंता का विषय है।

सच तो यह है कि सरकार इतनी “दूरदर्शी” हो गई है कि उसे देश के सवा सौ करोड़ लोगों की रोज़ी-रोटी, स्कूल, अस्पताल, सड़क और जीएसटी कर से जुड़ी समस्याएँ नजर ही नहीं आ रही हैं। इसलिए, सरकार की नीयत और नीति में सुधार की आवश्यकता है।

पार्टी बैठक में यूपी के विभिन्न जिलों में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के नाम पर द्वेष, भेदभाव, सरकारी दमन और विध्वंस के मामलों पर भी चर्चा की गई। माननीय कोर्ट द्वारा की गई सख़्त टिप्पणियाँ यह दर्शाती हैं कि यूपी में कानून का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है, और भाजपा के पक्षपाती शासन के कारण आम जनता को न्याय मिलना मुश्किल हो गया है। इस संदर्भ में, बी.एस.पी. सरकार द्वारा हमेशा “कानून द्वारा कानून का राज” स्थापित करने की बात याद दिलाई गई और बताया गया कि लोग फिर से इस उम्मीद में हैं कि बी.एस.पी. की सरकार आएगी, अच्छे दिन लाएगी, और बहनजी के नेतृत्व में बहुजनों के सुनहरे दिन आएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद