Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में कौनसी टीम किससे भिड़ेगी? यहां समझे पूरा समीकरण

Champions Trophy 2025 Semi Final Matches: भारत ने न्यूजीलैंड को आखिरी लीग मुकाबले में 44 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए. पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. भारत ने ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जिससे सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं, ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड का सामना ग्रुप बी की पहले नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका से होगा.  

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम वापस लौटेगी पाकिस्तान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमें पहले ही दुबई पहुंच चुकी थीं, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका को लाहौर वापस लौटना होगा. यहां 5 मार्च को उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा. न्यूजीलैंड की टीम भी अब पाकिस्तान वापस लौटेगी.

रोमांचक होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई में होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमें विश्व क्रिकेट में मजबूत प्रतिद्वंद्वी मानी जाती हैं. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.

9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

इन सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल में कौन सी टीमें पहुंचेंगी, यह देखना दिलचस्प होगा. क्रिकेट फैन्स इन मैचों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद