डीजे पर डांस तो बाराती नाराज, दुल्हन पक्ष के साथ चले लात-घुसे, पुलिस ने डलवाई जयमाला

हरिद्वार : बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले। बीच बचाव के लिए पहुंचे वधू पक्ष के साथ भी बारातियों का झगड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह झगड़ा कराया। उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जयमाला करवाई गई। मामला रूड़की के सुनहरा गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर से एक बारात सुनहरा जा रही थी। बारात में घुड़चढ़ी के दौरान वर पक्ष की ओर से डीजे किया गया था। सभी बाराती डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इसी बीच दो लोगों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। दो लोगों के बीच हुई कहासुनी मारपीट तक जा पहुंची। झगड़े के बीच दोनों पक्षों की ओर से उनके और भी साथी आ गए।

मामला अब दो गुटों तक पहुंच गया। इसके बाद फिर से दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले। तभी बीच बचाव के लिए वधु पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ बाराती उनसे ही भिड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार बारातियों को शान्त किया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में ही जयमाला की रस्म सम्पन्न करवाई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर