
भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत : जनपद के माधोटांडा थाने में तैनात दरोगा के बेटे ने मुरादाबाद में छात्राओं को कार से रौंद दिया था। इस मामले में फरार चल रहे दरोगा के बेटे की अरेस्टिंग के लिए पुलिस पुरस्कार की घोषणा कर सकती है। एक दिन पहले ही मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस को आरोपी दिव्यांशु की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को भी मुरादाबाद के एसएसपी की ओर से एक चिट्ठी भेजी गई थी। जिसमें कहा गया है कि पीलीभीत के थाना माधोटांडा के चौकी मैनाकोट पर तैनात दरोगा अमरीश बाबू अपने वांटेड बेटे को बचाने की कोशिशें कर रहा है, इसलिए उसे निलंबित किया जाए। पुलिस ने पहले ही तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में आरोपी पुत्र दिव्यांशु फरार चल है।
आरोपी दिव्यांशु के पिता अमरीश बाबू पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र के मैनाकोट चौकी पर तैनात हैं। कहा जा रहा है कि दरोगा अपने बेटे को बचाने के लिए हर संभव प्रयास में है। वहीं दिव्यांशु के पिता अमरीश बाबू के निलंबन के लिए पीलीभीत एसपी अविनाश पांडे को भी एक रिपोर्ट भेजी गई। मुरादाबाद में छात्राओं को कार से रौंदे जाने के मामले में 3 छात्राओं ने शनिवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराए हैं। बाकी 3 छात्राएं भी हालत मे सुधार होने पर कोर्ट में बयान देने पहुंचेंगी।
छात्राओं ने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद बयान दिए हैं। अब विवेचक कोर्ट में अर्जी देकर इन बयानों का अवलोकन करने की अनुमति मांगेंगे। ताकि छात्राओं के कोर्ट में दिए बयानों को विवेचना में शामिल किया जा सके। मामला जनपद मुरादाबाद सिविल लाइंस में रामगंगा विहार हाईस्ट्रीट एरिया में आनंदम कॉलोनी के सामने 7 फरवरी, 2025 को बलेनो सवार 5 लड़कों ने 6 स्कूली छात्राओं को कुचल दिया था। कार की स्पीड 100 से भी ज्यादा थी। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था। इसमें दिख रहा था कि हादसे में छात्राएं कई मीटर तक हवा में उछलकर सड़क पर गिर गई थीं। इनमें से एक बोनट पर काफी दूर तक घिसटती चली गई थी। राहगीरों ने कार को दौड़कर रोका, तो 4 युवक उससे उतरकर भाग गए थे। कार चला रहे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
एक आरोपी के पिता बड़े कपड़ा कारोबारी हैं। दूसरे का पिता पुलिस में दरोगा और तीसरे का पिता रेलवे का बड़ा कांट्रेक्टर है। सभी 6 छात्राएं घायल हैं। इनमें से 5 को शहर के हरिद्वार हाईवे स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2 छात्राएं सीरियस हेड इंजरी की वजह से ICU में एडमिट की गई थीं। इनमें से एक को नाजुक हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने एक छात्रा के पिता की तहरीर पर कार सवार 5 युवकों के खिलाफ छेड़खानी और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। बाद में पाॅस्को एक्ट भी बढ़ा दी गई है। अब पुलिस फरार चल रहे दरोगा के बेटे की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही पुरस्कार की घोषणा कर सकती हैं।