नहर पटरी के पास मिला युवक का शव, किनारे पड़ी थी उसकी स्कूटी व 50 मी. दूरी पर खड़ी थी बाइक

कानपुर : बिल्हौर में शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बुद्धपुर के पास नहर पटरी के समीप काकूपुर हलबल गांव निवासी युवक का रक्त रंजित शव पड़ा और पास में ही उसकी स्कूटी और पचास मीटर दूरी पर बाइक ख़डी मिली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस हादसा या हत्या कि जाँच पड़ताल कि गुथ्थी सुलझाने मे लगी है और जबकि परिजनों ने युवक की किसी वाहन से कुचलकर हत्या करने की आशंका जताई। सूचना पर पहुंची फारेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।

शिवराजपुर थाना क्षेत्र के काकूपुर हलबल गांव निवासी गोविंद पाल (26)पुत्र स्वर्गीय बलराम पाल पिता की कोविड के दौरान मृत्यु के बाद मां,दो बहने और छोटे भाई गोपाल सहित पूरे परिवार का एकमात्र सहारा था। वह खेती-बाड़ी व मजदूरी कर घर का जीवन यापन करता था। शनिवार रात वह बिल्हौर क्षेत्र के गांव मे विवाह समारोह मे गया था वही जगतपुर गांव निवासी आदि यादव की गांव में विवाद होने की फोन काल पर स्कूटी से उसके गांव जाने के लिए निकला था। सुबह तक घर न पहुंचने पर परिजन युवक कि तलाश करने लगे और लोगो से जानकारी कि तभी उसके मृत होने कि सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया और घटनास्थल कि ओर दौड़ पड़े।

रविवार सुबह बुद्धपुर गांव के निकट रोड किनारे युवक का रक्त रंजित शव पड़ा देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव से कुछ दूरी पर ही मृतक की स्कूटी पड़ी हुई थी और पास में ही एक बाइक पड़ी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल की। लेकिन मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की और युवक की किसी वहांन से कुचलकर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की। हत्या की आशंका पर हरकत में आई पुलिस की सूचना पर पहुंची फारेंसिक टीम ने घटनास्थल स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।

नाम न लिखने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों की बताया कि रात में दो गुटों के बीच विवाद हुआ है। घटना स्थल के आसपास दो से तीन फायरिंग भी हुई। आपस में वाहनों का टकराव भी हुआ है। लोगों की माने तो मृतक युवक को एक कार से जानबूझकर टक्कर मारने के बाद कुचल दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक युवक को फोन काल कर बुलाने वाले साथी का मोबाइल नंबर बंद है और वह मौके से फरार है।वही मृतक के दो घायल साथी कानपुर के कल्याणपुर मे किसी निजी अस्पताल मे एडमिट है। घटनास्थल पर पहुचे एसीपी अमर नाथ सहित पुलिस व फारेसिक टीम ने गहनता से जाँच पड़ताल कर रही है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत