चांद के दीदार के साथ शुरू हुआ रमजान का पहला रोजा, शहर की तमाम मस्जिदों में अदा हुई नमाज

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज : इबादत का महीना रमजान रविवार से शुरू हो गया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह सेहरी के बाद पहला रोजा रखा। इससे पहले शनिवार की “शाम को शहर की तमाम मस्जिदों में इशा की नमाज के साथ तरावीह की नमाज अदा की गई। यह सिलसिला पूरे महीने चलेगा। बीती रात से ही लोगों ने इबादत शुरू कर दी। रमजान महीने का पहला रोजा होने की वजह से मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अल सुबह से काफी चहल-पहल रही।

सैफुद्दोजा मिस्बाही और मौलाना बेलाल अहमद ने दैनिक भास्कर को बताया कि दिन में रोजा रखना और रात में नमाजें तरावीह और कसरत से नवाफिल पढ़ना और कुरान-ए-पाक की तिलावत करना दर हकीकत रमजान का पै़गाम है। मगरिब की नमाज के बाद निकले चांद का दीदार करने के बाद हर मुसलमान का चेहरा खुशी से खिल गया। बाजारों व मस्जिदों में अचानक चहल-पहल बढ़ गई।घरों में सेहरी की तैयारियां पूरी करने के साथ ही इफ्तारी के लिए पापड़, भुजिया, सैवइयां व खास तौर पर खजूर की खरीद की गई।

रमजान की शुरुआत को लेकर बच्चों, बड़ों और बुजुर्गो सभी में खुशी का माहौल है। मुसलमानों को एक बार फिर गुनाहों को बख्शवाने का मौका मिला है। मस्जिदों में सफाई, रंगाई व पुताई के साथ ही मुस्लिम मौहल्लों में त्यौहार का उत्साह नजर आने लगा है। साथ ही महंगाई का असर बाजार पर साफ दिख रहा है। खाने-पीने की हर चीजों के दाम में पिछली बार की अपेक्षा दस से बीस प्रतिशत इजाफा हुआ है। इसके बावजूद बाजार में रौनक बढ़ चुकी है। इस मौके पर शहरभर की मस्जिदों में विशेष नमाजें अदा की गईं मस्जिदों में रोजेदारों की खासी भीड़ रही।

रमजान को लेकर जहां सभी तैयारियों में मसगुल है। वहीं रमजान को लेकर खासकर युवा वर्ग खासा उत्साह से लवरेज है। दैनिक भास्कर नगर संवाददाता से बातचीत में सफी अहमद, शमसेर अली, मु०शमीम, डा मतीउर्रहमान, अब्दुल्ला, मु०अकरम अज्जु और सहद अली ने बताया कि इस माहे रमज़ान के मुक़द्दस महीने में इबादत के लिए हम तैयार हैं।एक महीने पूरी सिद्दत के साथ सभी अरकान मुकम्मल किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें