प्रयागराज: दस हजार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

प्रयागराज। शिवकुटी थाना एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार को दस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। उसके खिलाफ शिवकुटी थाने में जानलेवा हमले समेत अन्य कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शिवकुटी थाना क्षेत्र के शिलाखाना मेहदौरी निवासी अब्दुल रहमान पुत्र यूसुफ है। इसके खिलाफ शिवकुटी थाने में जानलेवा हमले समेत कई मुकदमें दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए दस हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।

इसकी तलाश में प्रभारी निरीक्षक एसओजी प्रभारी अनूप सरोज व उनकी टीम लगी हुई थी। पुलिस टीम ने सर्विलांस एवं मुखबिर की सूचना पर लखनऊ से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद