वीभत्स हत्याकांड: कई संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ में जुटी पुलिस

  • जल्द हो सकता है हत्याकांड का खुलासा

रामपुर मथुरा, सीतापुर। वह दिन दूर नहीं जब किसी भी वक्त पुलिस रामपुर मथुरा में पांच वर्षीय बालिका के साथ हुए वीभत्स हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। क्योंकि पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह सभी संदिग्ध पीड़ित परिवार के करीबी बताए जा रहे है।

पुलिस की माने तो नादान बच्चे कभी भी अंजान के साथ आने-जाने में कतराते है लेकिन वह जान पहचान वालों के साथ तत्काल भरोसा कर चले जाते है। शंका है कि ऐसा ही कुद नादान तानी के साथ भी हुआ होगा। इसीलिए पुलिस ने परिवार के करीबी तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

आपको बताते चलें कि 24 फरवरी को शाम करीब 6 बजे रहस्य में तरीके से गायब हुई बेटी तानी 5 वर्ष का एक कटा हुआ पैर 25 तारीख तथा दूसरा कटा हुआ पैर व सीने से सर तक का ऊपर का हिस्सा 26 तारीख को घर से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में मिला था। जिससे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है, कातिलों तक पहुंचाने के लिए पुलिस भी सक्रिय है।

एसएसपी डॉ प्रवीण रंजन के नेतृत्व में कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है स्वाट व सर्विलांस की टीमें जांच के लिए लगाई गई है । सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है।कल देर शाम पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने भी आकर कातिलों को पकड़ने को निर्देशित किया।

क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है स्वाट व सर्विलांस की टीमें जांच के लिए लगाई गई है । शव के अवशेष अंग की भी तलाश जारी है,सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है, घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग