अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत, दो घायल

  • 7 घंटे तक शव और घायल पड़े रहे घटनास्थल पर

गुरसहायगंज, कन्नौज। शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार छात्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद 7 घंटे तक शव और घायल मौके पर पड़े रहे सुबह लोगों ने जब देखा तो उसका वीडियो बनाकर वायरल किया जिस पर जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना तालग्राम के ग्राम गोवा निवासी आयुष कुमार पाल उम्र 20 वर्ष बीए का छात्र था। गांव से ग्राम भवनियापुर गई एक बारात में वह अपने दोस्त निवासी आशू उम्र 17 वर्ष, अमित उम्र 18 वर्ष के साथ ग्राम बिरियाहार मैं शादी समारोह में शुक्रवार को शामिल होने गया था। देर रात करीब 11:00 बजे वह तीनों लोग बाइक से घर वापस आ रहे थे की गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजापुर्वा के निकट हाईवे की सर्विस लाइन पर किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे आयुष की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

काम आवागमन वाले इस मार्ग पर घटना के बाद आयुष का शव और दोनों घायल पड़े रहे सुबह करीब 6:00 बजे जब सब्जी लेकर लौट व्यापारियों ने सड़क किनारे बाइक पड़ी देखी तो उन्हें घटना की जानकारी हुई जिस पर उन्होंने घायल और मृतक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसे देखने के बाद परिजनों को जानकारी हुई और वह मौके पर पहुंचे।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वहां गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया जिसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग