दिल्ली में इतने दिन नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने बताई ये वजह…

नई दिल्ली : दिल्ली जल बोर्ड की जानकारी के अनुसार, 4 और 5 मार्च को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसका कारण पाइपलाइन की सालाना मेंटिनेंस है, जो साउथ दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई को प्रभावित करेगा।

बता दें कि दिल्ली में 4 और 5 मार्च को वसंत कुंज, छतरपुर, जसोला, रघुवीर नगर, मालवीय नगर, और आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसके अलावा, एयरपोर्ट, शाहाबाद मोहम्मदपुर और अन्य इलाके भी प्रभावित होंगे।

दिल्ली जल बोर्ड ने निवेदन किया है कि लोग पहले से पानी स्टोर कर लें और पानी का दुरुपयोग न करें। यदि जरूरत पड़े तो लोग पानी के टैंकर के लिए कॉल कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान किए गए हैं, जैसे वसंत कुंज के लिए 011-26873286 और पालमपुर क्षेत्र के लिए 011-269578515।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग