Oscar Awards 2025:  भारत में कब और कहां लाइव देख सकेंगे ऑस्कर अवॉर्ड 2025? जाने कौन-कौन करेगा परफॉर्म

मुंबई। ऑस्कर अवॉर्ड्स फिल्मी जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड है। जिसके लिए हॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के स्टार्स इसे हासिल करने के लिए पूरे जी-जान से मेहनत करते हैं। यह अवॉर्ड हर साल अलग-अलग कैटेगरी में विजेता फिल्मों को दिया जाता है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) इसे हर साल प्रस्तुत करता है। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड में से एक ‘ऑस्कर’ हर साल की इस साल भी कैलोफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में होगा। भारत में कब और कहां देखें ऑस्कर 2025? बता दें कि ऑस्कर के टेलीकास्ट की अनाउंसमेंट चैनल के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर की गई है जिसमें लिखा गया है, “हॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक इवेंट का काउंटडाउन शुरू हो गया है! 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे स्टार मूवीज, स्टार मूवीज सेलेक्ट और जियो स्टार पर ऑस्कर लाइव देखें। स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सेलेक्ट पर रात 8:30 बजे इसे रिपीट देख सकते है।” यानी भारत में ऑस्कर को 3 मार्च को सुबह 5.30 बजे से देखा जा सकेगा। वहीं अमेरिका में, कार्यक्रम को एबीसी-टीवी पर शाम 7 बजे ईटी / शाम 4 बजे पीटी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा और हुलु पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। ऑस्कर 2025 को कौन करेगा होस्ट बता दें कि एमी विनिंग राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन कॉनन ओ’ ब्रायन 97वें अकादमी पुरस्कार को होस्ट करेंगे। ऑस्कर होस्ट के रूप में ये उनका डेब्यू है। ओ’ब्रायन, ने पहले 2002 और 2006 में एम्मीज की मेजबानी की थी। वे अपने सिग्नेचर ह्यूमर से ऑस्कर नाइट को यादगार बनाने वाले हैं। कौन-कौन करेगा ऑस्कर में परफॉर्म इसके अलावा, फेमस रैपर और सिंगर, क्वीन लतीफा, ऑस्कर में एक स्पेशल ट्रिब्यूट के साथ पॉपुलर क्विंसी जोन्स का सम्मान करेंगी। जोन्स, एक फेमस रिकॉर्ड मेकर, म्यूजिशियन और राइटर हैं। शाम को एरियाना ग्रांडे और सिंथिया एरिवो की शानदार विकेड मेडली के साथ-साथ ब्लैकपिंक की लिसा, डोजा कैट और रे की परफॉर्मेंस भी होंगी।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग