पहले दी बधाई फिर मारा तंज, सीएम नीतीश कुमार के बर्थडे पर तेजस्वी यादव बोले- ‘पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार’

बिहार में आज जदयू प्रमुख व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है। आज वह 74 साल के पूरे हो गये हैं। उनका जन्म 1 मार्च 1951 को बख्तियारपुर में हुआ था। राजनीति में सीएम नीतीश को सभी राजनेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। एक दिन पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को जन्म दिन की बधाई दी। वहीं आज उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को अलटा-पलटा वाली खटारा सरकार बता दिया। जिसके बाद बिहार में सियासी पारा हाई हो गया।

बिहार के ‘सुशासन बाबू’ नीतीश कुमार के जन्मदिन पर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर कहा, “जब 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि वो ज़्यादा धुंधा फेंकती है तो फिर NDA की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़ पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?”

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुँधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर NDA की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? 20 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 20 साल में बिहार के लिए क्या किया है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग