हल्दी कार्यक्रम से जा रही थी घर, वाहन की टक्कर से दो महिलाओं की मौत

महराजगंज : जिले के परतावल में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल कप्तानगंज मार्ग पर छातीराम नहर पुल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 11:30 बजे तीनों महिलाएं राम अवध स्कूल से उनके निजी कार्यक्रम हल्दी से भोजन कर के पैदल अपने घर नगर पंचायत परतावल के वार्ड संख्या एक (बभनौली) जा रही थी।

इसी दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बिंद्रावती(45) पत्नी शिवचरण की मौके पर मौत हो गई। जबकि शकुंतला(46) पत्नी ईश्वर की बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि फूलमती पत्नी रामसनेही का इलाज चल रहा है।

इस संबंध में चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें