पक्की सड़क पर चलेंगे छात्र, डीएम ने कहा- बडनपुर से केंद्रीय विद्यालय तक बनेंगी पक्की रोड

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर : जिले में अब केंद्रीय विद्यालय पहुंचने के लिए छात्रों को कच्ची सड़कों से गुजरना नहीं पड़ेगा। बडनपुर से केंद्रीय विद्यालय तक पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा।

केंद्रीय विद्यालय मधुपुरी में विद्यालय प्रबंध समिति और विद्यालय भवन निर्माण समिति की बैठक जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों और विकास परियोजनाओं के साथ-साथ निर्माणाधीन भवन की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन भवन को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता को बढ़ावा दिया जाए। इसके अलावा, विद्यालय तक पहुंचने के लिए बड़नपुर से केंद्रीय विद्यालय तक सड़क को पक्का बनाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशाषी अभियंता (PWD), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्राचार्य श्रीमती वीनू मिश्रा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में