बीईओ के नाम पर पैसे वसूलने गया था शिक्षक, एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर : बीईओ के नाम पर पर रिश्वत वसूलते एक शिक्षक को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ खागा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि ऐरायां ब्लॉक के चमरपुरवा कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार गुप्ता ने एंटी करप्शन प्रयागराज इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे विभागीय कार्रवाई न करने के नाम पर बीईओ ऐरायां कुंवर कमल द्वारा लगातार रिश्वत मांगी जा रही थी। बीईओ ने रिश्वत की रकम अपने एक चहेते अध्यापक संदीप गुप्ता को देने के लिए कहा था।

शुक्रवार को खागा नगर पंचायत के कुटीपर परिषदीय स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक संदीप गुप्ता 20 हजार रुपये रिश्वत की रकम लेने पहुंचा। उसने शिक्षक पवन कुमार गुप्ता को नौबस्ता रोड फायर स्टेशन के सामने ओम मिष्ठान भंडार में बुलाया। जहां पवन गुप्ता के साथ एंटी करप्शन की प्रयागराज इकाई की टीम भी साथ पहुंची।

टीम ने शिक्षक संदीप गुप्ता को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद खागा कोतवाली में प्रयागराज एंटी करप्शन की इकाई के निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत करवाई। शिक्षक संदीप गुप्ता के गिरफ्तार होने की जानकारी मिलते ही ऐरायां का बीईओ कुंवर कमल मोबाइल बंद कर फरार हो गया।

शिकायतकर्ता शिक्षक पवन गुप्ता ने बताया कि स्कूल में देरी से पहुंचने पर बीईओ के निरीक्षण में वह नहीं मिले थे जिसके बाद से बीईओ कुंवर कमल रिश्वत की मांग कर रहे थे पहले संदीप गुप्ता के माध्यम से पांच हजार लिए फिर विभागीय कार्रवाई न करने के नाम पर 20 हजार की मांग करने लगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक संदीप गुप्ता को रिश्वत की रकम मिल जाएगी तो कोई कार्रवाई नहीं होगी, जिसके बाद उन्होंने एंटी करप्शन में शिकायत की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग