पानागढ़ कांड : मृतिका के ड्राइवर ने बदला बयान, मैडम ने ही कहा था गाड़ी का पीछा करो…

कोलकाता : पानागढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में नृत्यांगना सुतंद्रा चट्टोपाध्याय की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस घटना में अब तक इवटीजिंग की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब मृतका की कार चला रहे ड्राइवर ने अपना बयान पूरी तरह बदल दिया है।

ड्राइवर राजदेव शर्मा ने अब दावा किया है कि उस रात किसी भी तरह की छेड़छाड़ की घटना नहीं हुई थी, बल्कि खुद सुतंद्रा ने सफेद एसयूवी का पीछा करने को कहा था। उनके इस बदले बयान से जांचकर्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है और अब वे मामले की सच्चाई का पता लगाने में जुट गए हैं।

रविवार रात पानागढ़ में हुए इस हादसे में सुतंद्रा की कार पलट गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई। शुरुआत में कहा गया था कि सफेद गाड़ी में सवार लोगों ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद पीछा करने के दौरान यह दुर्घटना हुई। लेकिन अब ड्राइवर ने पांच दिन बाद अपने बयान से इन दावों को नकार दिया है।

ड्राइवर राजदेव शर्मा का कहना है, “मैंने कभी इवटीजिंग की शिकायत नहीं की। न उस दिन, न आज। जो लोग पीछे बैठे थे, उन्होंने शायद कुछ कहा हो, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा। सफेद गाड़ी का ड्राइवर बार-बार हमारी ओर देख रहा था, लेकिन हमारी और उनकी दोनों गाड़ियों के शीशे चढ़े हुए थे। कोई गाली-गलौज या फब्तियां सुनाई नहीं दीं। मैं वह बात क्यों कहूं, जो मैंने खुद नहीं सुनी?”

इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि हादसे वाली रात सुतंद्रा चट्टोपाध्याय ने खुद सफेद गाड़ी का पीछा करने को कहा था। ड्राइवर ने बताया, “पेट्रोल पंप से निकलने के बाद सफेद एसयूवी हमारी गाड़ी के आगे-पीछे चल रही थी। फिर मेन रोड पर उसने हमारी टियागो कार को दाईं ओर दबा दिया, जिससे गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद मैडम ने सफेद गाड़ी को रोकने के लिए कहा। जब वे नहीं रुके, तो उन्होंने पीछा करने का निर्देश दिया।”

अब ड्राइवर के इस नए बयान से पुलिस जांच की दिशा पूरी तरह बदल सकती है। पहले जहां इवटीजिंग को मुख्य कारण माना जा रहा था, अब पुलिस इस नए दावे के आधार पर दुर्घटना के असली कारणों की जांच में जुट गई है। वैसे पुलिस ने भी अपने एक बयान में कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में सुतंद्रा की गाड़ी ही सफेद कार का पीछा करती नजर आई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग