अब अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, सीएचसी केंद्रोें पर होगी 17 तरह की जाँचें

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज : जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर अब मरीजों को 17 प्रकार की जांच की सुविधा मिलेगी। इससे मरीजों को जिला अस्पताल या निजी अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

दैनिक भास्कर को मिली जानकारी के अनुसार, जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न प्रकार की जांच सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें से 12 ब्लॉक स्तर के सीएचसी पर पहले से कुछ जांच की सुविधाएं मरीजों को दी जा रही हैं, लेकिन अब इन केंद्रों पर ईसीजी सहित 17 प्रकार की जांच सेवाएं उपलब्ध होंगी। इससे मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही जांच कराने की सुविधा मिलेगी, और उन्हें जिला अस्पताल या अन्य शहरों का रुख करने की आवश्यकता नहीं होगी।

वर्तमान में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सीमित जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं। अधिकांश जांच, जैसे कि सीबीसी टेस्ट, सीएचसी पर नहीं हो पाती हैं, जिसके कारण मरीजों को जिला अस्पताल या निजी लैब्स में जांच कराने के लिए जाना पड़ता है। खासकर गर्मी और बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियों के मामलों में वृद्धि होती है, जिससे जिला अस्पताल पर दबाव बढ़ जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इन जांचों की सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को स्थानीय स्तर पर इलाज मिलेगा और जिला अस्पताल में भीड़ कम होगी।

जल्द ही इन केंद्रों पर नए उपकरण लगाए जाएंगे और आवश्यकतानुसार टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि जांचों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो।

सीएमओ श्रीकांत शुक्ला ने दैनिक भास्कर को बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द ही 17 प्रकार की जांच सेवाएं उपलब्ध होंगी और इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। पहले चरण में ब्लॉक स्तर पर इन सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाएगा।

यहां दी जाने वाली जांच सेवाएं

यहां पर हिमोग्लोबिन ए1सी टेस्ट, सीबीसी, ईसीजी, ब्लड शुगर टेस्ट, बीपी, वजन माप, डेंगू टेस्ट, मलेरिया टेस्ट, टाइफाइड टेस्ट, किडनी फंक्शंस टेस्ट, लिवर फंक्शंस टेस्ट, डायरेड टेस्ट, हिमोग्लोबिन टेस्ट, यूरिन जांच, ब्लड ग्रुप जांच, एचआईवी टेस्ट की जांच सेवाएं दी जाती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें