सरकार मृतकों के परिजनों को क्षतिपूर्ति और घायलों के उत्तम उपचार के लिए धन का प्रबंध करें : अखिलेश

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार के दावे के अनुसार महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कई लाख करोड़ की कमाई हुई है तो अर्जित धन में से ही सरकार मृतकों के परिजनों को क्षतिपूर्ति और घायलों के उत्तम उपचार के लिए धन का प्रबंध करें। इसमें से कुछ पैसा जो हज़ारों लोग लापता हैं, उनको खोजने और घर पहुंचाने के लिए बचाकर रख लेना चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि इस अकूत कमाई में से ही उन दुकानदारों के घाटे की पूर्ति की जाए, जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की बदइंतज़ामी की वजह से मेले में दुकान लगाकर घाटा उठाया है। इसमें से कुछ रक़म समस्त मेला कर्मियों को होली के बोनस के रूप में देने की घोषणा करनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को महादानी सम्राट हर्षवर्धन से प्रेरणा लेते हुए अधिकांश धन प्रयागराज के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दान कर देना चाहिए। लाखों-करोड़ों की इस राशि में से कुछ पैसा ‘सत्य बोलने की प्रेरणा’ देने वाले और ‘नैतिकता’ सिखाने वाले किसी ‘आत्म सुधार’ के सत्यनिष्ठ संस्थान के निर्माण के लिए देना चाहिए और इन सबके बाद भी अगर कुछ धन बच जाए तो उन मीडिया कर्मियों और कैमरा मैनों को दे दिया जाए जिन्होंने आपके कहने पर कैमरा वहाँ नहीं लगाया जहां महाकुंभ के गोरखधंधे के सच का भंडाफोड़ करती हुई सच्ची तस्वीरें थीं। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने 2013 में प्रयागराज में भव्य और शानदार कुंभ का आयोजन किया था। उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हुई थी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था थी। साधु-संतों से लेकर आम श्रद्धालुओं तक का ख्याल रखा गया था। भाजपा सरकार इस कुंभ को लेकर झूठा प्रचार और अपना गुणगान करती रही। व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया। जब विपक्ष ने अव्यवस्था और भाजपा सरकार की नाकामियों पर सवाल उठाया तो तिलमिलाई सरकार ने विपक्ष को बदनाम करने के लिए अनर्गल और झूठी बयानबाजी शुरू कर दी।
श्री यादव ने कहा कि विपक्ष ने कुंभ आयोजन के दौरान अपनी सकारात्मक भूमिका को निभाते हुए सरकार की कमियों को उजागर किया और उन पर सकारात्मक सुझाव देने का काम किया। अगर भाजपा सरकार विपक्ष के उठाये सवालों पर समय रहते कार्रवाई करते तो महाकुंभ में भगदड़ न होती और न ही इतने लोगों की जान जाती। सरकारी पैसे से झूठे प्रचार के द्वारा भाजपा और मुख्यमंत्री जी अपना चाहे जितना गुणगान कर लें साधु-संत, धर्माचार्य और आम जनता ने कुंभ के दौरान जो अव्यवस्था देखी और परेशानियां झेली उसे वे ही जानते है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा चाहे जितना प्रयास करे उसकी नाकामियों की पूरे प्रदेश और देश में चर्चा है। जनता जानती है कि भाजपा की नीति ही झूठ-लूट और बेईमानी की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा