आम आदमी पार्टी की पूर्व पार्षद समेत कई सपा में शामिल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के समक्ष आज आम आदमी पार्टी की सक्रिय नेता रही एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी रितु अग्रवाल सहित लगभग चार दर्जन से अधिक समाजसेवियों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने आशा जताई कि इन नए साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।

प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा के प्रयासों से बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी में शामिल लोगों ने सन् 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव भी उपस्थित रहे।


आज समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख हैं रितु अग्रवाल, शालू सिंह, खुशनुदा अंजुम, शांति देवी, सीमा, रुखसार, बीना, फिरोजा, अंजुम, कैसरजहां, शाहिद खान, देवेन्द्र शर्मा, इजहार, अभिनव जैन, अफजल, अनूप यादव, प्रकाश जोशी, जमीर हैदर, शिवम मिश्रा, वकार हुसैन, शंशाक, नौशाद, सुमित, नौशाद सुहेल, मो. सईद अख्तर, मो. फैसल, मो. अख्तर, शबनम, बिलाल हैदर, संतोष कुमार वकील अहमद, कफील, मो. सादाब, मो. मोनिश, मो. कैफ, मो. सैफ, सुजीत रावत, रंजीत सिंह, अरमान खान, मो. शान, आदिल, अफजल, जुबैर खान, अफजाल अहमद, आफजाब अहमद एवं अल्हैज मिर्जा आदि है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा